Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: wtserver2
16001いいね 1766620回再生

Thoda Hai Thode Ki Zaroorat Hai Movie- Khatta Meetha 720p HD Song

थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है
जिंदगी फिर भी यहाँ खूबसूरत है

जिस दिन पैसा होगा, वो दिन कैसा होगा ?
उस दिन पहिए घूमेंगे और किस्मत के लब चूमेंगे
बोलो ऐसा होगा ?
थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है .....

सुन सुन सुन हवा चली, सबा चली
तेरा आँचल से उड़ के घटा चली
सुन सुन सुन कहाँ चली, मैं छूने ज़रा आसमान चली
बादल पे उड़ना होगा ?
थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है .....

हमने सपना देखा है, कोई अपना देखा है
जब रात का घूँघट उतरेगा और दिन की डोली गुज़रेगी
तब सपना पूरा होगा ?
थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है .....

छोटी सी यह दुनिया मेरी पूरी दुनिया है
अंग लिए रंग लिए संग चलेंगे
साथ है हम, साथ है सब, साथ रहेंगे
थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है .....

コメント