परिवार बकरी का इलाज करवाने पशु चिकित्सा केंद्र आया था,वही एक युवक अपने पिटबुल डॉग को टहला रहा था
पिटबुल ने अचानक से बकरी का एक पैर पकड़ कर जबड़ों में दबा लिया,राहगीरों ने काफी पानी डाला , तब जाकर बेचारी बकरी की जान बची 15 मिनट तक बकरी के पैर को बेरहमी से अपने जबड़ों में लॉक किये रहा पिटबुल, कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं खुल पाया पिटबुल का जबड़ा।
#पिटबुल डॉग का बकरी पर हमला।#पिटबुल कुत्ते से रहे सावधान ।
コメント